झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची की एक टीम ने सोमवार को पेटरवार स्थित राजकीयकृत बालिका मध्य विद्यालय और उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी का औचक निरीक्षण किया. इस टीम में शामिल झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के कार्यक्रम पदाधिकारी अरूणा लता एक्का और बोकारो की एडीपीओ ज्योति खलको शामिल थीं. टीम ने पेटरवार के दोनों विद्यालयों में एमडीएम की मात्रा, गुणवत्ता, साफ -सफाई, एमडीएम तैयार करने वाले बर्तन, पेय जल, पाठ्य पुस्तक, बच्चों का बैंक खाता सहित अन्यान्य बिंदुओं पर निरीक्षण किया. प्रखंड कॉलोनी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में साइंस लेब का भी औचक निरीक्षण किया. टीम ने स्मार्ट क्लास में हो रहे पठन- पाठन के विषय पर जानकारी प्राप्त की. पेटरवार फोटो -विद्यालय प्रधान से टीम द्वारा जानकारी लेते हुए
