बोकारो जिले के पेटरवार में केनरा बैंक के नयी शाखा का उद्घाटन गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो व सहायक महाप्रबंधक राँची अंचल कार्यालय सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस दौरान विधायक नें कहा की इस शाखा के शुभारम्भ से लोगो को फायदा होगा. बैंक में जो कार्य का दबाव है वो बटेगा कहा कि केनारा बैंक परिवार को बधाई देता हु कि आने वाले समय में खौराचातर, चतरोचट्टी में भी शाखा खुले ताकि लोगो को इसका लाभ मिल सके. सहायक महाप्रबंधक सुनील कुमार नें कहा कि लोगों को बैंकिंग से संबंधित हर सुविधाएं उपलब्ध हों, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. वर्तमान में खास महल में भी केनरा बैंक की एक शाखा है. धनबाद मण्डल प्रबंधक एम हुसैन नें कहा कि यहां बेहतर बैंकिंग सुविधाएं ग्राहकों को मुहैया कराई जाये, इसका ध्यान रखते हुए हर वह सुविधा ग्राहकों को देने का प्रयास बैंक द्वारा किया जाएगा. शाखा प्रबंधक पीताम्बर प्रसाद ने विधायक डॉ लम्बोदर महतो का खाता खोलकर शुभारम्भ किया. मौक़े पर जिप सदस्य प्रहलाद महतो, बुंडू पंचायत मुखिया निहारिका स्वीकृति ,पूर्व मुखिया पंकज सिन्हा, शंकर सहाय, योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, सूर्या ऑटोमोबइल के निदेशक अमरेंद्र कुमार सिन्हा, राजन सिन्हा, डॉ अजय कुमार सिन्हा, दर्श वर्मा सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे.
