कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के डरोरी गांव में किसान अमृत ठाकुर ने गोभी की फसल अपने खेतों में लगाई है।जिसमें खास बात है की पीला,बैगनी रंग की गोभी की फसल लगाई है।किसान अमृत ने बताया की उन्होंने पूसा स्थित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय से विभिन्न रंग के प्रभेद की गोभी की फसल खेत में लगाकर प्रयोग किया था।जिसमें कोई मेहनत नही की गई या कोई खाद खली का उपयोग नहीं किया गया।लेकिन गोभी की उपज अच्छी हुई है।उसको देखने के लिए लोग पहुंच रहे है।किसान ने बताया की अगर गोभी के विभिन्न रंगों के प्रभेद की खेती किसान करे तो इसकी अच्छी उपज होंगी।वही अगर इसपर मेहनत खाद आदि समय से दिया जाए तो आमदनी का अच्छा व्यवसाय बन सकता है।
मशरूम उत्पादन ने आज किसानों के लिए नए आयाम खोले है।मशरूम के तरफ लोगो का रुझान बढ़ता जा रहा है।किसान मेला में मशरूम का पकोड़ा खाने के लिए भीड़ उमर रही है।यह वेज होने के साथ प्रोटीन युक्त है।
पूसा के डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय में आयोजित 3 दिवसीय कृषि मेला में हरियाली नर्सरी मुजफ्फरपुर के स्टॉल पर रंगीन शिमला मिर्च का पौधा बिक रहा है।जिसे खरीदने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ रही थी।रंगीन शिमला मिर्च का तीन रंग पीला,चॉकलेटी व लाल में बिक रहा है।यह शिमला मिर्च एक गमला में आप लगकर इसका उत्पादन कर सकते है।
ठंड में फसल को कैसे बेहतर करें जिससे अच्छी फसल का उपज हो इसके लिए किसान भाइयों को जागरूक रहना होगा।
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से हमारे एक श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से खेती के बारे में जानकारी मांगी है
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से बिरजू कुमार गिरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बरसात के कारण गोभी के फसल में बीमारी हो रही है। वे जानना चाहते हैं कि इससे बचाव के लिए क्या करें ?
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से बिरजू कुमार गिरी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते हैं की वह बैगन का फसल कैसे लगाया जाता है
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के गोपालपुर गाँव से एक श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहती है कि भिंडी के पेड़ में कौन सा खाद्य डाले क्योकि पेड़ पुराना हो गया है
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से हमारे एक श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से खेती की पूर्ण जानकारी मांगी है
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से हमारी एक श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कृषि के बारे में जानकारी मांगी है