Transcript Unavailable.
बूथ कमिटी के निर्माण करने का निर्णय विभूतिपुर। प्रखंड रालोसपा विभूतिपुर प्रखंड कार्यसमितिएबं वरिष्ट कार्यकर्ताओ कि बैठक विभूतिपुर उत्तर पंचायत के निजी आवसीय परिसर में प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार के अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया गया।इस बैठक में जिला अध्यक्ष अनन्त कुशवाहा ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से जल्द से जल्द बूथ कमिटि गठित कर जिला को सौप दे जिससे आगामी कार्यक्रम को आसानी से किया जा सके बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रामदयालु महतो ने कहा कि पार्टी का जो एजेंडा है सबी बिहार वासियो को सुगमता एबं सफलतापूर्वक पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिचाई, सुनबाई एबं कार्यवाही हो सके बैठक के अंत मे जिला अध्यक्ष अनन्त कुशवाहा ने सगठन के मजबूती के लिए विभूतिपुर को बड़ा प्रखंड होने कारण विभुतिपुर उत्तर एबं दक्षिण दो भागो में कार्यकर्ताओं कि सहमति से विभक्त किया जिसमेंदक्षिण क्षेत्र का अध्यक्ष के रूप में महेंद्र प्रसाद को जिला अध्यक्ष ने माला पहनाकर घोषणा किया तो उपस्थित कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर समर्थन किया।इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रामदयालु महतो, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद, जिला महासचिव श्याम सुंदर पौद्दार,रामकरन चौधरी अरविंद कुशवाहा, चन्दन कुमार, लक्ष्मी नारायण सिंह, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, कमरुल हशन, सुनील कुमार दास,नागेन्द्र राय,कमल कुमार सिंह, अर्जुन कुमार, मो0नूरहसन,गणेश महतो, धीरेन्द्र कुमार, मो0जावेद, मो0निजामुद्दीन,दिनेश प्रसाद, रामचन्द्र सिंह,लाल बाबू राय, रंजीत कुमार मेहता, कपिल देव महतो समेत सेकड़ो कि सख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ट्रेन की चपेट में आने से महिला का पैर कटा, सदर अस्पताल रेफर विभूतिपुर । प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र के सोनवारचक के समीप रेलवे पुल ट्रैक किनारे ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई । महिला के टखना से नीचे दाहिना पैर कट गया । शरीर पर भी कई जगह जख्म बने हैं । स्थानीय लोगों की मानें तो महिला को जख्मी और अचेतावस्था में तड़पते हुए लोगों ने देखा । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने उसे सीएचसी पहुंचाया । जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला के पास से एक आधार कार्ड मिली है । जिसमें नाम गौरी कुमारी, पति रंजन पासवान, गांव जरही रोसड़ा अंकित है । अस्पताल प्रशासन ने उक्त नाम और पता के आधार पर भर्ती कर ईलाज करने के बाद रेफर किया है ।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाएगी जागरूकता अभियान। विभूतिपुर(समस्तीपुर)।जलजीवन हरियाली को लेकर बननेवाली मानव श्रृंखला की सफलता के लिए दूर देहात की कला जत्था सम्पूर्ण जिले में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाएगी।इसके लिए मानाराय टोल में कलाकारों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्यन्न हुई।इसमें जन शिक्षा निदेशालय के राज्य प्रशिक्षक रामाश्रय दास, संतोषी देवी,रिंकू कुमारी के द्वारा कलाकारों को जलजीवन हरियाली, मधनिषेध, दहेज प्रथा, बाल विवाह आदि विषयों पर आधारित नुक्कड़ नाटक व गीत का प्रशिक्षण दिया गया।यह जानकारी देते हुए संस्था सचिव प्रभु नारायण झा ने बताया कि 8 सदस्यीय टीम का नेतृत्व प्रह्लाद शर्मा करेंगे।टीम में मंटून लाल मनोहर,धीरज कुमार,वीणा कुमारी,अंजना कुमारी,प्रियंका कुमारी आदि को शामिल किया गया है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
चाइल्डलाइन सब सेंटर विभूतिपुर की और से मध्य विद्यालय सोनवार्चक में बच्चों को 1098 की जानकारी दिया गया।प्रखंड में कार्यरत चाईल्ड लाइन के कर्मी धीरेंद्र कुमारने छात्रों के बीच चाइल्ड लाइन की जानकारी विस्तारपूर्वक दिया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।