अंतर्राज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता में ब्रौंज मेडल जीतकर तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले मोरवा के दो पहलवानों ने , केवल समस्तीपुर जिला ही नहीं बल्कि सारे बिहार को गौरवान्वित किया है। उक्त बातें कहीं मोरवा विधायक रण विजय साहू ने शुक्रवार को सारंगपुर पश्चिमी पंचायत में चैंपियन पहलवानों के सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मोरवा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण के दौरान व्यापक रूप से गड़बड़ियां उजागर हुई है। अधिकारियों द्वारा दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। लरुआ पंचायत में एडीएम राजीव रंजन कुमार ने निरीक्षण के दौरान नल जल योजना में दलित बस्ती में अब तक पेयजल उपलब्ध नहीं होने की शिकायत पायी। वार्ड नंबर 11 में जलापूर्ति नहीं शुरू होने की शिकायत पायी। इसके साथ ही वार्ड सदस्यों के पास नल जल योजना का कोई रिकॉर्ड नहीं होने के विरोध में सभी दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया है। बीडीओ संजय कुमार सिन्हा द्वारा मरिचा पंचायत में निरीक्षण के दौरान वार्ड संख्या छह में जलापूर्ति नहीं होने के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। पंचायत स्वास्थ्य केंद्र में अनुपस्थित ए एन एम एवं अनुपस्थित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया है। मरिचा पंचायत में पैक्स को छोड़कर अन्य तीन डीलरों के विरुद्ध अधिक पैसा लेकर कम तोलने की शिकायत पर सभी के विरुद्ध कारण पृच्छा करते हुए अतिशीघ्र कारेवाई का निर्देश दिया है। मरिचा मुखिया माला कुमारी के द्वारा भी हॉस्पिटल एवं नल जल की व्यापक गड़बड़ी की पुष्टि की गई है। सीओ प्रीति लता द्वारा सोंगर पंचायतों के वार्ड संख्या 9 में जलापूर्ति नहीं किए जाने के विरोध में दोषी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। वार्ड संख्या 10 में जनसंख्या बहुल क्षेत्र होने के कारण आधी आबादी को ही लाभ मिल रहा है। दूसरा जल मीनार लगाने का निर्देश दिया है। मौके पर मुखिया रानी कुमारी, वरुण कुमार सिंह, मुखिया माला देवी,चंद्रशेखर राय, रंजीत पासवान सहित ग्रामीण मौजूद थे।

मोरवा,तिसबारा से एक आरोपी को हलई ओपी द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उसकी पहचान सुनील सहनी के रूप में की गई है। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

मोरवा।चकपहाड़ पंचायत के कमतौल में आज से शुरू हुए एसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी रौशन यादव ने फीता काट कर किया। उद्घाटन के पूर्व आयोजक विक्की यादव व प्रायोजक राजेश कुमार बमबम यादव ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।इस नाकआउट टुर्नामेंट में सोलह टीमों के बीच  आठ मुकाबले के उपरांत सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेला जाना है।आज के उद्घाटन मैच तीसवारा तथा नीरपुर के बीच खेला गया। समाचार प्रेषण के समय टास जीतकर नीरपुर की टीम बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाई।जवाब में तिसवारा की टीम 140रन पर सिमट गई। टूर्नामेंट के पहले मैच में नीरपुर विजयी ।मौके पर व्यवस्थापक अरुण कुमार,धीरज,दीपक,आदित्य,प्रकाश आदि मौजूद रहे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समस्तीपुर जिले के मोरवा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी आदरणीय उमाशंकर ठाकुर जी की 14 वर्षीया पुत्री की संदेहास्पद हत्या के संबंध में महनार थाना प्रभारी एवं वैशाली जिले के पुलिस अधीक्षक से विस्तृत चर्चा हुई है।

मोरवा प्रखंड के चक सिकंदर और चक पहार मेनू नदी का बांध टूट जाने के कारण संपूर्ण मोरवा प्रखंड जलमग्न हो चुका है स्थानीय विधायक रणविजय साहू के बल पर आवेदन देकर प्रशासन खानापूर्ति के लिए आती तो है मगर अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है बताते चलें कि नदी का बांध के द्वारा शुरू किया गया था सिकंदर और पंचायत के समीप आज भी तरीके से नहीं आ गया और उसी के ऊपर सड़क बना दी गई जलस्तर बढ़ते हैं बांध के ऊपर से पानी निकलना शुरू हो जाता है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

गंगा नदी में लापता हुआ समस्तीपुर ज़िले के मुखिया पुत्र, तीन दिनों से है तलाश जारी. --------------- समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत लरुआ पंचायत के पूर्व मुखिया वरुण कुमार सिंह के पुत्र आदित्य नारायण सिंह के शुक्रवार को सारण जिले के दिघवारा गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूब जाने के बाद दो दिनों से तलाश जारी रहने के बावजूद अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। समाचार प्रेषण तक सारण जिला प्रशासन के सहयोग से एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीम के द्वारा तलाश जारी है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका है। विदित हो कि शुक्रवार को माता अंबिका भवानी के दर्शन के लिए पूर्व मुखिया वरुण कुमार सिंह पत्नी एवं बच्चों के साथ गए थे। दिघवारा गंगा घाट स्थित आमी माता रानी का दर्शन करने से पूर्व स्नान के दौरान उनका बड़ा पुत्र आदित्य नारायण सिंह , गंगा की तेज धार में डूब गया था। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की पहल पर सारण जिला के जिला प्रशासन के सहयोग से एन डी आर एफ की टीम के द्वारा खोज शुरू कर दी गई। जब कि मोरवा विधायक रण विजय साहू के द्वारा सोनपुर विधायक रामानुज प्रसाद सिंह के साथ मिलकर सारण प्रखंड प्रशासन एवं वहां के सीओ से बात कर एसटीआरएफ की टीम को भी गंगा में खोज के लिए लगा दिया गया था। समाचार प्रेषण तक एन डी आर एफ एवं एसटीआरएफ दोनों टीमों के सहयोग से गंगा नदी में दो दिनों से तलाश जारी रहने के बावजूद अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। इस घटना से संपूर्ण क्षेत्र में शोक छाया हुआ है। मोरवा विधायक रण विजय साहू, पंचायत की मुखिया प्रियंका प्रिया, पूर्व मुखिया विजय कुमार झा, लोजपा नेता अभय कुमार सिंह,फूलन कुमार सिंह, नारायण शर्मा, जिला पार्षद राजकेश्वर पासवान आदि ने गहरा शोक प्रकट किया है।

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि *जयनगर-आनंद विहार टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस एवं* *राजगीर-वाराणसी एक्सप्रेस स्पेशल सहित* *पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से चलेंगी 07 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें* यात्रियों की सुविधा हेतु 22.07.2021 से जयनगर- आनंद विहार टर्मिनस, राजगीर- वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-लखनऊ स्पेशल ट्रेन सहित कुल 07 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है । इन स्पेशल ट्रेनों से यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा । 1. 04045/04046 आनंद विहार टर्मिनस-मधुपुर हमसफर सुपर फास्ट स्पेशल: 04046 आनंद विहार टर्मिनस-मधुपुर हमसफर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 22 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक आनंद विहार टर्मिनस से प्रत्येक गुरूवार को 17.20 बजे खुलकर अगले दिन 10.15 बजे मधुपुर पहुंचेगी । वापसी में 04045 मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनस हमसफर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 23 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक मधुपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 17.05 बजे खुलकर अगले दिन 10.50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन अन्य स्टेशनों के अलावा पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, पटना, मोकामा, किऊल एवं झाझा स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तुतीय श्रेणी के 16, शयनयान श्रेणी के 02 कोच लगेंगे । 2. 04058/04057 आनंद विहार टर्मिनस-जयनगर गरीब रथ स्पेशल ट्रेन: 04058 आनंद विहार टर्मिनस-जयनगर गरीब रथ स्पेशल ट्रेन 24 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक आनंद विहार टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को 17.20 बजे खुलकर अगले दिन 13.35 बजे जयनगर पहुंचेगी । वापसी में 04057 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनस गरीब रथ स्पेशल ट्रेन 26 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को जयनगर से 12.10 बजे खुलकर अगले दिन 08.50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन अन्य स्टेशनों के अलावा पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, डुमरांव, बिहिया, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, हायाघाट, लहेरियासराय, दरभंगा, सकरी एवं मधुबनी स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तुतीय श्रेणी के 16 कोच लगेंगे । 3. 04039/04040 आनंद विहार टर्मिनस-मधुपुर हमसफर सुपर फास्ट स्पेशल: 04040 आनंद विहार टर्मिनस-मधुपुर हमसफर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 26 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक आनंद विहार टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को 12.45 बजे खुलकर अगले दिन 05.25 बजे मधुपुर पहुंचेगी । वापसी में 04039 मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनस हमसफर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 27 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक मधुपुर से प्रत्येक मंगलवार को 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.25 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन अन्य स्टेशनों के अलावा पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, पटना, मोकामा, किऊल एवं झाझा स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तुतीय श्रेणी के 16, शयनयान श्रेणी के 02 कोच लगेंगे । 4. 04037/04038 नई दिल्ली-सिलचर-नई दिल्ली स्पेशल: 04038 नई दिल्ली-सिलचर स्पेशल ट्रेन 22 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक नई दिल्ली से प्रत्येक गुरूवार को 23.45 बजे खुलकर तीसरे दिन 19.35 बजे सिलचर पहुंचेगी । वापसी में 04037 सिलचर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 26 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक सिलचर से प्रत्येक सोमवार को 18.50 बजे खुलकर तीसरे दिन 12.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन अन्य स्टेशनों के अलावा पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. एवं पाटलिपुत्र स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तुतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा शयनयान श्रेणी के 06 कोच लगेंगे । 5. 04031/04032 नई दिल्ली-गुवाहाटी-नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल: 04032 नई दिल्ली-गुवाहाटी सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 25 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक नई दिल्ली से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को 23.45 बजे खुलकर तीसरे दिन 08.20 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी । वापसी में 04031 गुवाहाटी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 28 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक गुवाहाटी से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 06.15 बजे खुलकर दूसरे दिन 12.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन अन्य स्टेशनों के अलावा पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. एवं पाटलिपुत्र स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तुतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा शयनयान श्रेणी के 06 कोच लगेंगे । 6. 04223/04224 वाराणसी-राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस स्पेशल: 04223 राजगीर-वाराणसी स्पेशल ट्रेन 23 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक राजगीर से प्रतिदिन 23.35 बजे खुलकर अगले दिन 08.45 बजे वाराणसी पहुंचेगी । वापसी में 04224 वाराणसी-राजगीर स्पेशल ट्रेन 22 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक वाराणसी से प्रतिदिन 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 06.05 बजे राजगीर पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., सासाराम, गया, पटना आदि स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी (आरक्षित) के 07 कोच लगेंगे । 7. 04259/04260 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस स्पेशल: 04259 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-लखनऊ एकात्मता स्पेशल ट्रेन 25 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. से प्रत्येक रविवार को 22.55 बजे खुलकर अगले दिन 05.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी । वापसी में 04260 लखनऊ-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. एकात्मता स्पेशल ट्रेन 24 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक लखनऊ से प्रत्येक शनिवार को 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 06.44 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तुतीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 07 तथा सामान्य श्रेणी (आरक्षित) के 03 कोच लगेंगे ।

सीएसपी संचालक लूट कांड में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज सीएसपी लूट कांड की घटना थम नहीं रही क्षेत्र में दहशत में हैं सीएसपी संचालक एवं आम उपभोक्ता मोरवा । ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरवा तीन मुहानी सड़क के निकट सीएसपी संचालक त्रिपुरारी झा से चार लाख रुपए लूट कांड के विरुद्ध ताजपुर थाना में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी के अनुसार बैंक से रुपए निकाल कर जब वह घर लौट रहे थे , तब, राम जानकी ठाकुर वाड़ी से पश्चिम, तीनमुहानी सड़क के निकट दो बाईकों के साथ, पूर्व से घात लगाए हुए हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग करते हुए उन्हें रोककर बैग लूट लिया। बैग में चार लाख से अधिक रुपए, सीएसपी संचालक दो भाइयों का चेक बुक, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड , मोबाइल तथा बावन हजार रुपए कीमत वाली लैपटॉप सहित बैग लेकर पिस्तौल धारी अपराधी भाग निकले। दो बाइकों पर सवार चार पिस्तौल धारी अपराधियों में तीन अपराधियों ने अपना चेहरा गमछे से बांध रखा था। ताजपुर थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह के द्वारा लूट कांड को अंजाम देने वाले चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।विदित हो कि मोरवा प्रखंड क्षेत्र में सीएसपी लूट कांड की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले छः महीने में हलई ओपी क्षेत्र में एक स्वर्ण व्यवसाई से लूट एवं दो सीएसपी संचालक सहित लूट कांड की तीन घटनाएं घट चुकी है। जबकि ताजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले आठ महीनों में चक पहार, सोंगर , आनंदपुर एवं मोरवा सहित लूट कांड की चार घटनाएं घट चुकी हैं। सोंगर पंचायत के सीएसपी संचालक को तो ताजपुर हल ई पथ पर बलुआही पोखरा के निकट अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करते हुए तीन लाख से अधिक रुपए लूट लिए थे।अब तक मोरवा एसबीआई से रुपए निकालकर ले जाने वाले तीन सीएसपी संचालकों के साथ लालू चौक, आनंदपुर एवं अब रामजानकी ठाकुरबाड़ी से पश्चिम सहित तीन लूट कांड की घटनाओं को बेखौफ अपराधियों ने अंजाम दे दिया है। इन मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बावजूद अधिकांश अपराधी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। बीते मंगलवार की शाम सरायरंजन थाना क्षेत्र के जितवारपुर कुम्हिरा हरसिंहपुर मिश्र टोला निवासी त्रिपुरारी झा सी एसपी संचालक से चार लाख से अधिक रुपए लूट लिए जाने की घटना से संपूर्ण क्षेत्र में भय व्याप्त हो गया है। वहीं बैंक से रुपए निकाल कर जाने आने वाले उपभोक्ताओं में दहशत छा गया है।

मोरवा प्रखंड के गुनाई बसही पंचायत में रविवार को बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है। मृत युवक की पहचान विजय साहनी के 22 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार सहनी के रूप में की गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।