राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए।लोगो को अपना मत देना चाहिए,किसी की अंधभक्ति करने से किसी का भला नहीं होना है।हम है या कोई इंसान परिवार है तो सब है।किसी नेता के लिए अपनी सब कुछ दाब लगाना सही नही।
पक्ष विपक्ष की इस करी में कल्याणपुर प्रखंड के विरसिंहपुर पंचायत के एक युवा की राय चलिए तो सुनते हैं उनकी बात उन्हीं के जुबानी में
सैदपुर पंचायत के निवासी शिवजी पासवान के द्वारा राजमिस्त्री है उन्होंने कहा कि 8 घंटा से अधिक काम करने पर शरीर और स्वस्थ भी हो सकता है और सरकारी नियम के हिसाब से 8 घंटा ही काम करना चाहिए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मोबाइल वाणी संवाददाता दीपक कुमार से बात करते हुए समस्तीपुर सीटू के जिला सचिव मनोज जी बताते हैं कि काम के घंटे बढ़ाने से पूंजी पत्ति धारियों का विकास हीं संभव है। और क्या कहा सुनने के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।
मैं राज कुमार समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड के अंतर्गत मालीनगर पंचायत के निवासी सह वार्ड 09 के वार्ड सचिव हूं l मैं आम जनता से अपील करता हूँ कि अपना वोट सोच समझ कर और प्रतिनिधि के बारे में जानकारी लेकर ही वोट करे और गांव, राज्य एवं देश के विकास में सहयोग करें l
ऑटो चालक मोहम्मद यासीन जी से बातचीत की है उन्होंने कहा है कि जो शिक्षा रोजगार इस सब पर प्रतिनिधि काम करेगा उसी को हम अपना वोट देंगे पूर्वजों के कहने पर मुखिया जी के दबाव में हम वोट नहीं करेंगे
कल्याणपुर प्रखंड के मालीनगर पंचायत से आप कैसे वोट करे इसपर ग्रामीण युवा आयुष कुमार से विस्तार रूप से बातचीत करते हुए।
सैदपुर पंचायत के निवासी विश्वकांत कुमार आम जनता से आप अपना कैसे वोट डाले उन पर उनका हम विचार को सुने और मोबाइल वाणी समस्तीपुर पर उन्होंने अपने जो बात है उन्होंने रखा और अपने विचारों को व्यक्त किया
समस्तीपुर जिला के पूसा प्रखंड के युवा वोटर तस्लीम आलम से पक्ष विपक्ष करी संख्या 25 में वह अपना वोट कैसे डालें उसे पर विस्तार से उन्होंने अपना विचार व्यक्त किया
कल्याणपुर प्रखंड के हाजपुरवा पंचायत के युवा कुंदन कुमार से पक्ष की विपक्ष की संख्या 25 में आप अपना वोट कैसे डालें उन पर उन्होंने अपना विचार व्यक्त किया