विद्यापतिनगर। पीएचसी के सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मदन कुमार की अध्यक्षता में एएनएम साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा परिवार विकास पखवाड़ा में महिला बंध्याकरण, पुरूष नसबंदी पर सफल आयोजन करने पर चर्चा हुई। वहीं, टीकाकरण सत्रों पर सर्वे डीयू लिस्ट अद्यतन करने, संस्थागत प्रसव बढ़ाने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार को लेकर जरूरी पहल की जा रही है। स्वास्थ्य संस्थानों में आयोजित एएनएम की साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के सफल क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। इसी क्रम में पीएचसी प्रबंधक मुकुंद मंयक ने बताया कि स्वास्थ्य सूचकांकों में सुधार को लेकर सेशन वार उपलब्धि की समीक्षा की गयी। कम उपलब्धि वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए संबंधित कारणों के निदान व ड्यू लिस्ट पर चर्चा, परिवार नियोजन पखवाड़ा हेतु सभी को लक्ष्य का निर्धारण, ख़ास कर विद्यालयों में आईफए गोली का वितरण जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं की सफलता को लेकर कारगर रणनीति पर विचार किया गया। स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार व प्रसव सेवाओं से जुड़े कार्यों की समीक्षा बैठक में की गयी है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतरी में एएनएम की भूमिका महत्वपूर्ण है।