विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के वाजितपुर बाजार में संचालित निजी नर्सिंग होम कृष्णा हेल्थ केयर में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों में भारी आक्रोश भड़क उठा। घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में अस्पताल प्रबंधक व चिकित्सक अपने फ्लैक्स बोर्ड नोच कर अस्पताल में ताला मार फरार हो गए। मृतिका की पहचान वाजिदपुर पंचायत अंतर्गत बमौरा गांव निवासी टुनटुन पासवान की पत्नी संजू देवी (45 वर्ष) के रूप में हुई है। इस बाबत मृतिका के पति टुनटुन पासवान ने बताया कि उनकी पत्नी संजू देवी का दो दिन पूर्व कृष्णा हेल्थ केयर वाजिदपुर में अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया गया था, जिसके बाद से उनकी स्थिति और अधिक खराब हो गई। रविवार की रात बिगड़तीं स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रबंधक के द्वारा बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टुनटुन पासवान ने कहा कि समस्तीपुर में चिकित्सकों ने बताया कि मृतिका संजू देवी की किडनी निकाल ली गई है। उधर घटना के बाद जुटे ग्रामीण व परिजन अस्पताल प्रबंधक फर कार्रवाई एवं उचित मुआवजे की मांग पर अड़े थे। घटना की सूचना पर पहुंचे मुखिया मुकेश कुमार ने बताया कि मरीज की मौत की खबर सुनते ही अस्पताल प्रबंधक तथा चिकित्सक नर्सिंग होम में लगे फ्लेक्स बोर्ड व नेम प्लेट हंडा कर फरार हो गया है, उसे बुलाने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासनिक अनदेखी के कारण प्रखंड के प्रायः सभी गांवों में फर्जी नर्सिंग होम का बड़ा व्यापार चल रहा है, जो भोले-भाले लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।