बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से संवाददाता दीपक कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से चल रहे कार्यक्रम जलवायु परिवर्तन को लेकर अजय कुमार से जल संरक्षण और मृदा संरक्षण को लेकर साक्षात्कार किया। जिसमे अजय कुमार ने बताया कि उन्हें जलवायु परिवर्तन का कार्यक्रम बहुत ही अच्छा लगा और इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें सरकार की योजनाओं के बारे में पता चला। उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाओं की सहायता से फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण कर सकते हैं। साथ ही यह बताया कि उन्होंने ढ़ाई एक्कड़ जमीन में आम का वृक्ष लगाया है। जिससे की खेत की जोताई कम हो सके और वायु प्रदुषण को रोका जा सके। उन्होंने यह बताया कि लोगों के लिए यह उत्तम रोजगार साबित हो सकता है। अजय कुमार के द्वारा यह भी बताया गया कि उन्होंने योजना के तहत एक आवेदन लिखकर जमा किया। जिसमे उन्हें सरकार द्वारा हर किस्म के आम के 50-50 पेड़ दिए गए।