समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के द्वारा पंचायत में 1 से लेकर 13 वार्ड तक बाढ़ की समस्याओं को लेकर अभी तक आवागमन सड़क संपर्क भी बंद हो चुका है, मवेशी यों, खाद्य , पदार्थ, एवं अन्य जरूरत सामानों की किल्लत से परेशान जनता , सरकार की आला अधिकारियों की आगमन की राह जोह रही है, जबकि हर परिवार को घर के चौखट तक पानी प्रवेश कर चुकी है , इन सारी समस्याओं पर दुबहा पंचायत के जनता ओं में भीषण विकट स्थिति बना हुआ है, आई बाढ़ को लेकर सरकार के नामुइंदे पदाधिकारियों को हो रही जनता ओं की समस्याओं को लेकर उनके कान तक जू नहीं रेंग पा रही है, विकट स्थिति का सामना करते हुए भगवान भरोसे जीने पर मजबूर हैं जबकी जनता ओं की परेशानियों का समाधान को लेकर सरकार पूरी तरह विफल साबित हो चुकी है ।
