युवा जन अधिकार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने रविवार को ईद के अवसर पर तीन से अधिक बेसहारा अल्पसंख्यक भाइयों के बीच खाद्यान्न एवं वस्त्र वितरण किया। मोरवा विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी एवं पटोरी के पूर्व प्रमुख तथा युवा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राय ने धर्मपुर बांदे, हलई एवं महमूदपुर में तीन सौ से अधिक बेसहारा अल्पसंख्यक गरीब भाइयों के बीच प्रति व्यक्ति दो लीटर दूध एक किलो सेवईु चीनी लूंगी गंजी गमछा एवं मास्क का वितरण किया।इसके साथ हीश्री राय ने आजीवन मोरवा विधानसभा क्षेत्र की सेवा करते रहने का संकल्प व्यक्त करते हुए घूम घूम कर कोरोना बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते हुए, लॉक डाउन , सोशल डिस्टेंस एवं मास्क पहनने के महत्व पर प्रकाश डाला। जाप के प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा,डॉ घनश्याम राय,आलोककुमारसिंहकुशवाहा, चंदन यादव, धनंजय कुमार, मनीष कुमार, शमशाद अहमद मेराज अहमद आदि ने सक्रिय सहयोग किया। ईद के मौके पर सैकड़ो गरीब अल्पसंख्यक बेसहारों ने दूध सेवई चीनी एवं वस्त्र प्राप्त कर समाजसेवी श्री राय के प्रति इस्तकबाल व्यक्त किया ।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।