हसनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति भवन में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी दुनियालाल यादव की अध्क्षता में मुखियों की बैठक हुई । जिसमें कई निर्णय लिए गए । इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर आयोजित बैठक में प्रवासी मजदूरों के आने की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक सौ व्यक्तियों के आवासन की व्यवस्था के लिए विद्यालय भवन का चयन कर क्वारटाइन सेंटर संचालित करने का निर्णय लिया गया है । इसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक संबंधित मुखिया से समन्वयक स्थापित कर सरकार का सहयोग करेंगे।