मुखिया और वार्ड पार्षद ने कराया ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव चकपहार पंचायत मैं कोरोना महामारी की रोक थाम के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव दूसरी बार किया गया, *वार्ड नं एक से* पंचायत क्षेत्रो में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाना फिर से सुरु कर दिया है मुखिया और वार्ड पार्षद *नंबर एक* ने पंचायत की जनता से अनुरोध किया कि इस ख़तरनाक बीमारी कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम का सबसे महत्वपूर्ण उपाय है, सभी लोग पूर्ण रूप से लॉकडाउन का पालन करें।और सोसल डिस्टेन्स का पूरा ध्यान रखें, जनता के लिए सरकार एवं पंचायत के द्वारा जो भी सुविधा दी जा सकती है, सत प्रतिशत जनता तक पहुंचाई जाएगी। साथ ही उन्होंने सरकार एवं प्रशाशन से भी आग्रह किया की इस विपदा की घड़ी में सरकार जनता में तत्काल मुफ्त राशन का वितरण करवाए। क्षेत्र में ऐसे गरीब मजदूर परिवार है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। लॉक डाउन के कारण उनका सारे काम बंद है। उनकी स्थिति ज्यादा खराब हो गई है। मुखिया और वार्ड पार्षद ने बताया कि लोगो को सरकार द्वारा निर्धारित सभी लाभ जल्द ही मिलने का अस्वासन दिया!