जिनके पास राशि उपलब्ध है वह भी नहीं करा रहे छिड़काव,अभी तक नहीं मिली है पंचम वित आयोग से राशि प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में पंचायत वित्त आयोग की राशि नहीं प्राप्त हो सकी है। फलस्वरूप संबंधित पंचायतों के मुखिया को कोरोना राहत सामग्री वितरण में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।ररियाही पंचायत के मुखिया फूलन कुमार सिंह एवं लरुआ पंचायत की मुखिया प्रियंका प्रिया ने बताया कि अब तक पंचम वित्त आयोग से एक पैसे की भी राशि प्राप्त नहीं हुई है। फलस्वरूप मुखिया गणों को अपनी जेब से कोरोना राहत सामग्री वितरण में खर्च हो रहा है। विदित हो कि प्रखंड के चार से पांच पंचायतों में पंचम वित्त आयोग की परिपूर्ण राशि उपलब्ध है । इन पंचायतों के कतिपय मुखिया के द्वारा छिड़काव कराया गया है, वहीं राशि होने के बावजूद अन्य पंचायतों के मुखिया गणों के द्वारा कोरोना राहत सामग्री का न तो वितरण किया जा रहा है, और नहीं किसी प्रकार का छिड़काव किया जा रहा है। फलस्वरूप ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।