चौपारण प्रखंड सहित पूरे राज्य में जल्द ही कोरोना संक्रमण को लेकर स्कूल को बंद किया जा सकता है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चौपारण प्रखंड में कोरोना टीकाकरण अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है। इस बीच कल रविवार को 23 स्थानों पर कैंप लगाकर टीका दिया गया था। जबकि आज सोमवार को कुल 18 जगहों पर कैंप लगाकर टीका दिया जायेगा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

एक नाली को लेकर विवाद ऐसा बढ़ा की बात लड़ाई-झगडे तक पहुंच गई और झगड़ा भी ऐसा हुआ कि इसमें दर्जनों घायल हो गए।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

चौपारण प्रखंड के बहेरा पंचायत में नगवां ग्राम निवासी श्रृष्टि कुमारी ने राइफल शूटिंग में इंडिया टीम के ट्रायल में अपना स्थान बनाया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चौपारण प्रखंड के जगदीशपुर और पाण्डेयबारा पंचायत कोरोना के टीकाकरण के मामले में अव्वल रहे हैं।

बुधवार को चौपारण के दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत कार्मिकों की पत्नियों एवं देश के लिए शहीद हुए बल के जांबाज प्रहरीयों की वीरांगनाओं व उनके परिवार की देख-रेख व पुर्नावास करने वाली संस्था, बी0एस0एफ0 वाइफस वेलफेयर एसोशिएशन (बावा) के अर्न्तगत ऋतंभरा शर्मा, बावा अध्यक्षा द्वारा  मेरु कैम्प, हजारीबाग स्थित मेनका कैंटीन परिसर में “बावा आउटलेट” का विधिवत तौर पर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर ऋतंभरा शर्मा बावा अध्यक्षा वरिष्ठ प्रहरी संगिनियां व अन्य बावा सदस्याएँ उपस्थित रही। बता दें कि प्रहरी संगिनियों, मेरू परिसर स्थित  परिवार कल्याण केन्द्र में हस्त शिल्प कला से निर्मित वस्तुएं जैसे कि सूट, चादर, कपड़े एवं अन्य खाद्य सामग्री जैसे आचार, जैम, जूस बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है। बावा आउटलेट बनाने का उद्देेश्य प्रहरी संगिनियों द्वारा निर्मित इन सामानों व श्रृंगार प्रसाधन एवं घर की साज-सज्जा का सामान कम दामों पर कैम्पस में रह रहे कार्मिकों को उपल्बध करवाना है। जिससे एक तरफ प्रहरी संगनियाँ स्वावलंबी बनेंगी वहीं दूसरी तरफ प्रहरियों एवं प्रशिक्षुओं को घर में बना सामान आसानी से व कम दामों पर उपब्लध होगा। इस अवसर पर बावा अध्यक्षा ने प्रहरी संगिनियों को संबोधित करते हुए कहा कि बावा मेरू की यह पहल एवं “बावा आउटलेट” प्रहरी संगिनियों को स्वावलंबी एवं आत्मनिमर्भर बनाने के लिए उठाया गया जो कि एक बेहतरीन कदम है। इससे प्रहरी संगिनियां अपने दैनिक घरेलू कामकाज से कुछ समय निकाल कर खुद की रूचि आनुसार कार्य में दक्षता हासिल कर खुद को आत्मनिर्भर बना सकती हैं।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

चौपारण प्रखंड अंतर्गत बसरिया एवं बेलाही पंचायत के लोगों को उज्जवला गैस कीट दिया गया।

गोवा में चल रहे एशियाई पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में चौपारण के नितेश राणा ने रजत पदक हासिल किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चौपारण में भाजपाइयों ने लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध, भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 71वीं पुण्यतिथि मनाया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।