झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला से राज कुमार मेहता मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि महिलाओं को विभिन्न अधिकार दिए गए हैं। पहला संवैधानिक व कानूनी अधिकार -संवैधानिक व कानूनी अधिकार के तहत समानता का अधिकार अनुच्छेद चौदह से सोलह सभी नागरिकों को समानता देता है और अनुच्छेद उनचालस ए में आजीविका और उनचालस डी में समान काम के लिए समान वेतन सुनिश्चित करता है। दूसरा संरक्षण अधिनियम - इसमें घरेलू हिंसा जो की डी डब्लू डी बी ए दो हजार पाँच और यौन उत्पीड़न ऐसी बचाव के लिए कानून जैसे चार सौ अंठानवे ए आई पी सी बनाए गए हैं। महिलाओं को प्रजनन अधिकार भी दिए गए हैं