झारखंड राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर 16 नवंबर 2021 से 28 दिसंबर 2021 तक सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण योजना को आम जनता के बीच लाने हेतु आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम हजारीबाग के द्वारा वार्ड संख्या  2,20,21और 22 के लिए पशु चिकित्सालय में शिविर लगाया गया। आज के कार्यक्रम में सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं जो राज्य सरकार तथा स्थानीय निकाय द्वारा संचालित है उसके बारे में लोगों को बताया  गया तथा जानकारी दी गई। बड़ी संख्या में लाभुकों ने शिविर में योजनाओं का लाभ उठाया तथा उनकी समस्या का समाधान किया गया।शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना,होल्डिंग ,होर्डिंग,ट्रेड लाइसेंस,नक्शा,जन्म मृत्यु, विवाह पंजीकरण, पेंशन,राशन कार्ड, कोविड टीकाकरण ,हेल्थ कैम्प , आधार  ,मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, e श्रम कार्ड, स्कील ट्रेनिंग से संबंधित,विद्युत विभाग,पशुपालन विभाग आदि का  स्टॉल लगाया गया। नगर आयुक्त  ने जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण किया।अगला कैम्प वार्ड 18 और 19  के लिए ओकनी राजा बंगला में दिनांक 07.12.2021 को लगाया जाएगा।