-जिले के सभी विद्यालयों के पोषक क्षेत्र में मतदाता जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।-----------------------स्वीप गतिविधि के तहत निकली गयी प्रभातफेरी* *मधुबनी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, मधुबनी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा दिए गए निदेश के आलोक में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मध्य विद्यालय भौआड़ा सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय भौआड़ा सहित जिले के सभी विद्यालयों में कई कार्यक्रम आयोजित किया गया।* *भौआड़ा विद्यालय में प्रधानाध्यापक श्री उमेश कुमार के नेतृत्व में सभी शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षा सेवक, रसोईया तथा छात्रों के द्वारा विद्यालय पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गई। सभी प्रतिभागियों के हाथ में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारा लिखे तख्तियां एवं बैनर था। सभी प्रतिभागी मधुबनी ने ठाना है, मतदान प्रतिशत बढ़ाना है। डालें वोट बूथ पर जायें, लोकतंत्र का पर्व मनायें। अप्पन वोट अप्पन अधिकार, मतदान के लेल मधुबनी तैयार। बढ़ाये कदम दिखायें वोट का दम। आदि नारे लगा रहे थे। प्रभात फेरी से आम जनता में जागृति पैदा हुई।लोग मतदान के लिए तत्पर दिखाई दिए।* *तत्पश्चात प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रहिका श्री योगेन्द्र कुमार के द्वारा आज ही विद्यालय परिसर में वोटर सेल्फी प्वाइंट तथा मेरा पहला वोट देश के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान का भव्य उद्घाटन किया गया।इस मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी लोगों को अवश्य मतदान करना चाहिए। मधुबनी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विद्यालय स्तर पर प्रधानाध्यापक श्री उमेश कुमार द्वारा संचालित किए जा रहे कई कार्यक्रम सराहनीय कदम है। इससे आम लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा हो रही है।* *जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दैनिक कार्ययोजना के अनुसार जिले के सभी विद्यालयों के पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गई।* *मध्य विद्यालय जितवारपुर, में प्रधानाध्यापक श्री सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में विशाल प्रभातफेरी निकाली गई। जिससे क्षेत्र में मतदाता जागरूकता का सकारात्मक प्रभाव पड़ा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जीविका कैडर ने निकाला है रैली पदयात्रा और आक्रोश मार्च सुनने के लिए क्लिक करें

जीविका कार्यकर्ताओं ने वेतनमान से असंतुष्ट होकर पैदल मार्च करने का लिया फैसला सुनने के लिए क्लिक करें

जितिया व्रत आज से शुरू हो गई है जो कि तेल खैर जाने से शुरू हुई है मधुबनी जिला के विभिन्न इलाकों में महिलाएं नदी तालाब पोखर सरोवर इत्यादि में स्नान कर तेल खैर चढ़कर जितिया व्रत की शुरुआत की

बासोपट्टी में गुरुवार को शहर में जगह-जगह जुलूस-ए-मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय में एक अलग ही रौनक दिखाई दे रही थी। मानो, जुलूस में शामिल होने के लिए पूरा जनसैलाब ही उमड़ पड़ा हो। लोग हाथों में झंडे लिए झांकियां निकालकर जश्‍न में मिठाई बांट रहे थे। नगला मेवाती से शुरू हुआ जुलूस शहर के विभिन्‍न मार्गों से होता हुआ करीब सराय की दरगाह बोदला पहुंचा। काली मंदिर से लेकर पेट्रोल पंप तक फिर मस्जिद से जुलूस ए मोहम्‍मदी निकाली गई। वहीं, यह जुलूस बासोपट्टी बाजार से शुरू होकर बासोपट्टी के मस्जिद के पास ख़त्म हुआ। ये जुलूस पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहुअलैहवसल्लम के यौम-ए-पैदाइश के मौके हुआ। खास तौर पर बासोपट्टी में गुरुवार से जायरीनों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। पांच रोज़ा उर्स के पहले दिन यहां पर जुलूस पहुंचा। बताते चलें कि यहां शहर भर के जुलूस यहां सलाम पेश करने आते हैं और मुराद मांगते हैं। दरगाह नबी करीम के गददीनशीन शेख मोहम्मद शफीक बाबा लाल शाह कादरी के मुताबिक, रगाह अहाते के दरमियान मकबरे में 10 गुना 12 इंच के अनगढ़ से पत्थर पर कदम शरीफ मौजूद है। यह सीधे पैर का कदम शरीफ है। शहर ही नहीं दूर-दराज से लोग भी यहां आते हैं। दरगाह पर पांच रोजा उर्स सन 1947 से चला आ रहा है। मोहम्मद सलीम की सदारत में भी निकला जुलूस दूसरी ओर, यमुना पार नगला देवजीत के ज़ुहर की नमाज़ के बाद मोहम्मद सलीम की सदारत में भी जुलूस निकाला गया। मस्जिद क़ुबा, कच्ची सराए और ताजगंज में जुलूस मोहम्मदी हाफिज समी के सदारत में नमाज़ ज़ुहर के बाद निकला। दरगाह औलिया बाबा छिपीटोला आगरा में सज्जादानशीन हुसैन रशीदी की सदारत में निकाला गया।

आज शहर में ईद मिलाद मनाया गया