Transcript Unavailable.

प्राप्त जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करे।-उप विकास आयुक्त----------------------नीलम पत्रवाद के मामलों को हरहाल में ससमय निष्पादन करे।------------------------- ------–----------------------माननीय उच्च न्यायालय में दायर मामलों में संबंधित विभाग ससमय प्रतिशपथ पत्र दाखिल करें, अनावश्यक विलम्ब पर जबाबदेही तय कर होगी करवाई। ---*--------------------- --------------------------------------- *। ---------* *उप विकास आयुक्त विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय* *सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यालय गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक* *आयोजित हुई।* उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा जिला नीलाम पत्र वाद , जिला लोक शिकायत निवारण में दायर परिवाद, समाधान यात्रा में प्राप्त आवेदन, सी पी ग्राम, जानता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों, माननीय उच्च न्यायालय में चल रहे मामलों, सूचना का अधिकार, मानवाधिकार आदि से संबंधित मामलों की बारी बारी से समीक्षा की गई। नीलाम पत्र की समीक्षा के क्रम में डीडीसी ने निर्देश दिया कि नीलम पत्रवाद के मामलों को संबधित अधिकारी हरहाल में ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने काग की इसमें थोड़ी भी शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कार्यलय कार्य संस्कृति की समीक्षा के क्रम में कहा कि कार्यालयों में कर्म पुस्तिका के समुचित संधारण में अपेक्षित परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी नियमित रूप से लॉग बुक की जाँच करे ।उन्होंने वरीय पदधिकारियो को भी निर्देश दिया कि वे प्रत्येक सप्ताह किसी भी दो विभागों में औचक रूप से लॉगबुक की जांच करें। उन्होंने स्पष्ट किया* कि जांच के दौरान इस बात की पड़ताल की जाए कि गत एक सप्ताह से दो महीने के बीच निर्गत किसी भी दो आदेश पत्रों का पारगमन शाखा से संबंधित शाखा में अनुपालन कार्य के बीच कितना वक्त लगा है। उन्होंने कहा कि सभी *शाखा के वरीय पदाधिकारी अपने संबंधित शाखा में लॉग बुक के संधारण पर पूरा ध्यान दें।* जिससे आदेश पत्रों का ससमय अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके। डीडीसी ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता दरबार कार्यक्रम में प्राप्त जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समय निष्पादन करना सुनिश्चित करें । *उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि साप्ताहिक समीक्षा बैठक का परिणाम नजर आनी चाहिए एवं लंबित मामलों को हर हाल में* *शून्य करें। । उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी नियमित रूप से लॉग बुक,सूचना केअधिकार पंजी, सहित सभी महत्वपूर्ण पंजियो का नियमित से निरीक्षण करें ताकि यह सुनिश्चित कर सके कि ससमय मामलों का निष्पादन हो सके। उन्होंने सभी पदाधिकारियो को निर्देश दिया कि *कार्यालयों में काफी पुराने एवं अनुपयोगी संचिकाओं का नियमानुसार विनिष्टिकरण करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय में चल रहे वादों में संबंधित विभाग ससमय प्रतिशपथ पत्र दाखिल करें। उन्होंने कहा इसमें अनावश्यक विलम्ब होने पर जबाबदेही तय कर करवाई की जाएगी। लोकशिकायत,मानवाधिकार,सूचना के अधिकार आदि का अलग-अलग पंजी भी संधारित करे,साथ ही उसकी नियमित समीक्षा भी करे।।* उक्त बैठक में अपर समाहर्ता,नरेश झा, सहायक जिलाधिकारी पार्थ गुप्ता,डीपीआरओ परिमल कुमार,सिविलसर्जन मधुबनी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, , प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य जिला परिवहन पदाधिकारी, शशि शेखरण, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, रमेश कुमार शर्मा, कार्यपालक अभियंता विद्युत, मो अरमान, डीपीएम जीविका, वसीम अंसारी, उत्पाद अधीक्षक, गणेश कुमार सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कल शुक्रवार को जिला के 154 वैसे ग्राम पंचायत जहां पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित नहीं हुआ है वह भूमि की उपलब्धता को लेकर सभी संबंधित पंचायत के मुखिया कर्मचारी पंचायत सचिव प्रखंड पंचायत राज पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अचल अधिकारी के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक आयोजित हुई। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

Transcript Unavailable.

डीएम एसपी सहित बढ़िया अधिकारियों की उपस्थिति में बासोपट्टी प्रखंड के बासोपट्टी पूर्वी पंचायत एवं हरलाखी प्रखंड के कलाना पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन काफी संख्या में आम जनों ने लिया भाग

बासोपट्टी प्रखण्ड के बासोपट्टी पंचायत के राम जानकी रवि राम सेवक दास महाविद्यालय के परिसर में मंगलवार को जन संवाद कार्यक्रम आयोजित की गयी। पंचायत के मुखिया मदन पासवान की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम उद्घाटन दीप जलाकर जिलाधिकारी सुशील कुमार पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, जयनगर एसडीएम वीरेंद्र कुमार, एसडीपीओ विप्लव कुमार, एडीएम गोविंद कुमार,बासोपट्टी सीओ हर्ष हरि ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रमं में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार,PSI गौरव कुमार,PSI प्रिया कुमारी, SI मधु कुमार सिंह, SI पंकज कुमार चौधरी, उमेश कुमार सिंह, हेल्थ मैनेजर रेजाउल हक, बीईओ सतीशचंद्र झा सहित अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं पंचायत कर्मी सहित कटैया पंचायत के विधायक प्रतिनिधि संजय महतो, बासोपट्टी पूर्वी मुखिया मदन पासवान,बासोपट्टी पश्चिमी मुखिया प्रमिला देवी, बासोपट्टी पूर्वी पंचायत समिति ज्योति कुमारी,डामू पंचायत के मुखिया नवल किशोर झा, प्रमुख वीरेंद्र यादव, सहित अन्य जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहे। कार्यक्रम मे सभी पदाधिकारी को मिथिला परम्परा के अनुसार पाग दोपता से सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम जन संवाद कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, समेकित बाल विकास, कृषि, आवास योजना, मनरेगा, उद्योग,श्रम संसाधन, कल्याण, स्वास्थ्य, लोक शिकायत निवारण, पंचायती राज, ऊर्जा, ग्रामीण विकास,समाज कल्याण, खाद्य एवं उपभोक्ता जैसे राशन कार्ड, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण ,पथ निर्माण, क्राइम कंट्रोल, शराब बंद ,बाल विवाह,ग्रामीण कार्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित आमजनो एवं ग्रामीणों को दी गयी। डीएम अरविंद कुमार ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में वहाँ उपस्थित आमजनो को जानकारी दिया गया एवं लाभ प्राप्त करने हेतु अनुरोध किया गया। जन संवाद कार्यक्रम मे उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनगिनत लोक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन योजनाओं का लाभ आम जनों को ससमय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो यह सरकार की प्राथमिकता रही है। एसडीएम ने कहा कि पूर्ण पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के साथ बासोपट्टी प्रखंड में विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। आमजन तक सरकार की सभी कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की जानकारी पहुंचाना एवं जनता एवं प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय कायम करना एवं उपस्थित लोगों से उनके महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त करना जनसंवाद का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने ने जल संरक्षण पर बल देते हुए लोगो से अपने निजी चापाकलों पर सोख्ता निर्माण,छत वर्षा जल संचयन व्यवस्था स्थापित करने का अपील भी किया। उन्होंने कहा कि समाज सुधार अभियानों के द्वारा सामाजिक स्तर पर भी बहुत परिवर्तन आया है। लड़कियाँ शिक्षा क्षेत्र में काफी बढ़ी हैं। शराब बंदी, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा पर रोक, महिलाओं को आरक्षण इत्यादि ने महिला सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाई है। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने पब्लिक एवं पुलिस के बीच बेहतर समन्वय ,डायल 112, महिला हेल्प डेस्क,अपराध नियंत्रण ,साइबर अपराध आदि को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपराधमुक्त एवं नशामुक्त मधुबनी को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि डायल नंबर 112 का जरूर उपयोग करे। यह 24 घण्टे की सेवा है। इस सेवा के तहत वर्तमान में औसतन 12 मिनट में पुलिस आपकी सहायता के लिए उपलब्ध हो जाती है।

राजीव जी के साथ मीटींग से होगा बदलाव हमें मोबाईल वाणी के पद्धती बताई

जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं पुलिस अध्यक्ष सुशील कुमार सहित बढ़िया अधिकारियों की उपस्थिति में अंधराठाढ़ी प्रखंड के गनौली पंचायत में हुआ जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन

मधुबनी मोबाइल वाणी मीटिंग पर चर्चा राजीव सर के द्वारा किया गया

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सा जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ बैठक किया विशेष संक्षिप्त पुनरक्षण कार्यक्रम के कार्यों का ध्यान किया समीक्षा अधिक से अधिक 1819 वर्ष के आयु के मतदाताओं के नाम जोड़ने का दिया निर्देश