बाबूबरही थाना क्षेत्र के बक्साही गांव के निकट कमला प्लान तटबंध पर विश्वनाथ साहू पिता छेदी साहू ग्राम बक्साही को कटघरे के दुकान से आप बोतल शराब बरामद किया विश्वनाथ साह पिता छेदी साहू ग्राम बक्साही थाना बाबूबरही को गिरफ्तार कर गुरुवार के 1:00 बजे जेल भेजा गया है
Transcript Unavailable.
मधुबनी राजनगर थाना पुलिस ने रांटी मोहनपुर से 2:00 बजे सोमवार को एक हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
मधुबनी जिला के थाना क्षेत्र अंतर्गत उमगांव से अंबेडकर चौक से बाइक चोरी किए जाने की आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
मिडिल स्कूल उतरा के ऑफिस का ताला काट कर अपराधियों ने सामानों की चोरी कर ली। हेडमास्टर अमरेन्द्र मिश्र ने इस घटना की जानकारी साहरघाट पुलिस को आवेदन लिख कर दी है। दिये गये शिकायतपत्र के अनुसार, गुरुवार को एचएम जब विद्यालय पहुंचे तो उन्होंने ऑफिस का ताला खुला पाया। अंदर जाने पर देखा कि बिजली के तार कटे हुए हैं। दो पंखे, विभिन्न कमरों में लगाये गये तालों से संबंधित चावियों का गुच्छा और एक चार्जेवल स्पीकर गायब हैं। एचएम ने शिकायतपत्र की प्रति बीईओ मधवापुर को भी देकर मामले की जानकारी दी है। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए पदाधिकारी को अधिकृत किया गया है।
चोरी की वारदात पड़ोसी के घर में किया गया और पकड़े गए