दोस्तों, मोबाइलवाणी के अभियान क्योंकि जिंदगी जरूरी है में इस बार हम इसी मसले पर बात कर रहे हैं, जहां आपका अनुभव और राय दोनों बहुत जरूरी हैं. इसलिए हमें बताएं कि आपके क्षेत्र में बच्चों को साफ पानी किस तरह से उपलब्ध हो रहा है? क्या इसमें पंचायत, आंगनबाडी केन्द्र आदि मदद कर रहे हैं?आप अपने परिवार में बच्चों को साफ पानी कैसे उपलब्ध करवाते हैं? अगर गर्मियों में बच्चों को दूषित पानी के कारण पेचिस, दस्त, उल्टी और पेट संबंधी बीमारियां होती हैं, तो ऐसे में आप क्या करते हैं? क्या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से बच्चों का इलाज संभव है या फिर इलाज के लिए दूसरे शहर जाना पड रहा है? जो बच्चे स्कूल जा रहे हैं, क्या उन्हें वहां पीने का साफ पानी मिल रहा है? अगर नहीं तो वे कैसे पानी का इंतजाम करते हैं?

बिहार राज्य के मधुबनी जिला के खजौली प्रखंड से रामाशीष ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि पूर्व मुखिया ने पटना उच्च न्यायालय में अवमानना का केस दर्ज किया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

हमारे देश में हर एक दिन की अपनी खास बात और महत्व है। जहां एक दिन किसी दिन को हम किसी की जयंती के रूप में मनाते हैं, तो किसी दिन को बेहद ही खुशी से। इसी कड़ी में 24 अप्रैल का दिन भी बेहद खास है।इस दिन पंचायतो में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जो पंचायत की उपलब्धियों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में उनके योगदान को उजागर करते हैं। यह दिन 17 जून 1992 को संविधान में 73वें संशोधन के पारित होने और 24 अप्रैल 1993 को कानून लागू होने की याद में मनाया जाता है। पंचायती राज व्यवस्था का जनक लॉर्ड रिपन को माना जाता है अगर देश में किसी गांव में कोई दिक्कत है या उस गांव की हालत खराब है, तो उस गांव की इस समस्या को दूर करने और उसे सशक्त एवं विकसित बनाने के लिए ग्राम पंचायत ही उचित कदम उठाती है। तो आइये दोस्तों ,इस राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर हम सभी पंचायत के नियमों का पालन करे और पंचायती राज व्यवस्था का हिस्सा बन कर पंचायत के विकास में योगदान दे । मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की और से आप सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Transcript Unavailable.

मधेपुरा में जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरुद्ध लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार को खारिज हो गया। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर किए गए मत विभाजन में मात्र 13 सदस्यों ने ही भाग लिया। इसमें से मात्र एक मत ही पक्ष में पड़े। जबकि 12 मत प्रस्ताव के विपक्ष में पड़ा। इस तरह जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी की कुर्सी बरकरार रही। वहीं उपाध्यक्ष रघुनंदन दास के विरुद्ध लगे अविश्वास प्रस्ताव भी खारिज हो गया। प्रस्ताव के पक्ष में एक मत और विरोध में 12 मत पड़े। फलाफल उपाध्यक्ष की भी कुर्सी बरकरार रही। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता डीएम विजय प्रकाश मीणा ने की। लगभग एक घंटे तक चली बैठक में अविश्वास प्रस्ताव के लिए वोटिंग कराई गई। जिसमें कुल 28 में से मात्र 13 सदस्य ही बैठक में शामिल हुए। अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो जाने के बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष खेमे में जीत की खुशी देखी गई। वहीं विरोधी खेमे में मायूसी छायी रही। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष क3 बैठक हॉल से निकलते ही समर्थकों ने दोनों को फूल माला से लाद दिया। इस दौरान लोगों ने आपस में अबीर-गुलाल लगाकर जश्न मनाया। बता दें कि मधेपुरा में जिला परिषद के कुल 23 सदस्य हैं। जिसमें से आठ सदस्यों ने जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी के खिलाफ व 5 सदस्यों ने उपाध्यक्ष रघुनंदन दास के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। बैठक में मात्र 13 सदस्य ही उपस्थित हुए। जिसमें से केवल एक सदस्य ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। जबकि 12 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में वोट दिया। अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र का विकास रहा है। सच्चाई की हमेशा जीत होती है। कुछ देर के लिए परेशानी जरूर होती है। कहा कि हम हमेशा जिला परिषद सदस्यों के मान-सम्मान के लिए तत्पर रही हूं। उन्होंने कहा कि जिलेभर में कई विकास की योजनाएं चल रही है। अब विकास में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी।

Transcript Unavailable.

डीएम एसपी सहित बढ़िया अधिकारियों की उपस्थिति में बासोपट्टी प्रखंड के बासोपट्टी पूर्वी पंचायत एवं हरलाखी प्रखंड के कलाना पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन काफी संख्या में आम जनों ने लिया भाग

बासोपट्टी प्रखण्ड के बासोपट्टी पंचायत के राम जानकी रवि राम सेवक दास महाविद्यालय के परिसर में मंगलवार को जन संवाद कार्यक्रम आयोजित की गयी। पंचायत के मुखिया मदन पासवान की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम उद्घाटन दीप जलाकर जिलाधिकारी सुशील कुमार पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, जयनगर एसडीएम वीरेंद्र कुमार, एसडीपीओ विप्लव कुमार, एडीएम गोविंद कुमार,बासोपट्टी सीओ हर्ष हरि ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रमं में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार,PSI गौरव कुमार,PSI प्रिया कुमारी, SI मधु कुमार सिंह, SI पंकज कुमार चौधरी, उमेश कुमार सिंह, हेल्थ मैनेजर रेजाउल हक, बीईओ सतीशचंद्र झा सहित अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं पंचायत कर्मी सहित कटैया पंचायत के विधायक प्रतिनिधि संजय महतो, बासोपट्टी पूर्वी मुखिया मदन पासवान,बासोपट्टी पश्चिमी मुखिया प्रमिला देवी, बासोपट्टी पूर्वी पंचायत समिति ज्योति कुमारी,डामू पंचायत के मुखिया नवल किशोर झा, प्रमुख वीरेंद्र यादव, सहित अन्य जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहे। कार्यक्रम मे सभी पदाधिकारी को मिथिला परम्परा के अनुसार पाग दोपता से सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम जन संवाद कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, समेकित बाल विकास, कृषि, आवास योजना, मनरेगा, उद्योग,श्रम संसाधन, कल्याण, स्वास्थ्य, लोक शिकायत निवारण, पंचायती राज, ऊर्जा, ग्रामीण विकास,समाज कल्याण, खाद्य एवं उपभोक्ता जैसे राशन कार्ड, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण ,पथ निर्माण, क्राइम कंट्रोल, शराब बंद ,बाल विवाह,ग्रामीण कार्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित आमजनो एवं ग्रामीणों को दी गयी। डीएम अरविंद कुमार ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में वहाँ उपस्थित आमजनो को जानकारी दिया गया एवं लाभ प्राप्त करने हेतु अनुरोध किया गया। जन संवाद कार्यक्रम मे उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनगिनत लोक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन योजनाओं का लाभ आम जनों को ससमय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो यह सरकार की प्राथमिकता रही है। एसडीएम ने कहा कि पूर्ण पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के साथ बासोपट्टी प्रखंड में विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। आमजन तक सरकार की सभी कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की जानकारी पहुंचाना एवं जनता एवं प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय कायम करना एवं उपस्थित लोगों से उनके महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त करना जनसंवाद का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने ने जल संरक्षण पर बल देते हुए लोगो से अपने निजी चापाकलों पर सोख्ता निर्माण,छत वर्षा जल संचयन व्यवस्था स्थापित करने का अपील भी किया। उन्होंने कहा कि समाज सुधार अभियानों के द्वारा सामाजिक स्तर पर भी बहुत परिवर्तन आया है। लड़कियाँ शिक्षा क्षेत्र में काफी बढ़ी हैं। शराब बंदी, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा पर रोक, महिलाओं को आरक्षण इत्यादि ने महिला सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाई है। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने पब्लिक एवं पुलिस के बीच बेहतर समन्वय ,डायल 112, महिला हेल्प डेस्क,अपराध नियंत्रण ,साइबर अपराध आदि को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपराधमुक्त एवं नशामुक्त मधुबनी को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि डायल नंबर 112 का जरूर उपयोग करे। यह 24 घण्टे की सेवा है। इस सेवा के तहत वर्तमान में औसतन 12 मिनट में पुलिस आपकी सहायता के लिए उपलब्ध हो जाती है।