दो सगी बहनों की मौत

pinkee Kumari madhubani mobile bani

Andhira Kumari

रूपा कुमारी मोबाइल माध्यम से एक महिला से बात कर रहीं हैं, है की इनके यहां आंगनबाड़ी आदि के माध्यम से साफ़ पानी के सम्बन्ध में कोई सहायता नहीं करती हैं, तथा इनके बच्चों को स्कूल पम्प का पानी मिलता है तथा बच्चों को दस्त आदि होने पर ोओआरएस देते हैं तथा हस्पताल से इलाज करवाते हैं

Madhubani mobile Vanni sweta kumari

बिहार राज्य, मधुबनी जिला, ग्राम झंजालपुर से संबोध झा मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं कि, दो जून के चिलचिलाती धूप में झंझालपुर के अनुमंडल अधिकारी द्वारा अनेक पंचायत का निरिक्षण किया गया। ये निरिक्षण सरकारी योजनाओं से सम्बंधित था तथा इस निरिक्षण में मुख्य रूप से नल जल, मुख्यमंत्री आवास आदि योजनाओं की जांच की गई।

सड़क से अस्थाई अतिक्रमण हटना सही में अच्छा कदम है लोहा पट्टी में सबसे ज्यादा शहर रोड अतिक्रमित है सबसे पहले यहां हटाना जरुरी है स्टेशन के पास सब्जी वाला छोटे व्यपारी के लिए

Andhira Kumari

एनएच 57 प्रति ट्रक जाम के करन लोगों में भारी परशानी हो रही है साथ ही काई दुर्घाटना भी होती है और इसकी संभावना दिन-रात लगी रहती है प्रशासन को प्रति ध्यान देना चाहिए

शारब बंदी सरकार की अच्छी पहल परंत यह पूर्ण रूप से लग नहीं हो पा रहा है क्योंकि आए दिन शरब बेचने वाले और शरब पीने वाला का समाचार हर समाचार पत्र में रहता है