साहरघाट में स्टेट हाईवे-227 पर रसोईगैस सिलेंडर लदा ट्रक ने एक टैम्पो को पीछे से धक्का देकर कुचल दिया। इस घटना में टैम्पो ड्राइवर की मौत मौके पर हो गयी। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर वहां से फरार हो गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर साहरघाट पुलिस पहुंची, और दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। मृतक का नाम मो. सरफराज है। वह कलुआही थाना क्षेत्र के हरिपुर नीमटोल निवासी मो. फारुख का 20 वर्षीय बेटा था। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि मृतक अपनी बहन को हरलाखी प्रखंड के गंगौर गांव पहुँचा कर वापस अपने घर जा रहा था। उसी समय साहरघाट में लालूनगर मोहल्ले के पास पीछे आ रहे ट्रक ने टैम्पो को कुचल दिया।

जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर अपने काफिले के साथ पदयात्रा कार्यक्रम के दौरान मधवापुर के औरा गांव पहुंचे। सीतामढ़ी से मधुबनी जिले में प्रवेश करने के मौके पर ग्रामीणों ने वहां प्रशांत का स्वागत मखान की माला पहना कर किया। पदयात्रा के दौरान काफिले के साथ प्रशांत किशोर औरा से उतरा हाईस्कूल परिसर में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे। वहां मौजूद लोगों के साथ उन्होंने बिहार की जन सम्स्याओं पर चर्चाएं की। उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चों के भविष्य के लिए समझदारी से बिहार में सरकार बनाने की भूमिका करें। मताधिकार की ताकत समृद्ध समाज निर्माण में लगाने की अपील उन्होंने लोगों से की। औरा से उतरा पहुंचने के दौरान बलवा व साहरघाट के चौक चौराहों पर लोगों ने जेसीवी मशीन पर चढ़ कर फूल की पंखुरियां बिखेर कर स्वागत किया।

नगर पंचायत जयनगर द्वारा लूटपाट और अपराध को मद्देनजर रखते हुए चप्पे- चप्पे पे लगाया गया सीसीटीवी कैमरा।

बिस्फी ब्लॉक के तहत लोगों में है पढ़ने पढ़ने पर तमंचे आगे बढ़ाने के लिए उनको गाइड करना जरूरी है

मिशन तालीम पर मौलाना अनिसुर रहमान कासमी साहब का बयान सुनें

गांव आजीविका और हम कार्यक्रम अंतर्गत एक श्रोता से उसके आजीविका से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए

ब्राह्मण कास्ट में देवी देवता पर चढ़ाया जाता है पान मखान

शिक्षा के लिए मिशन बनाया गया है और गांव-गांव जाकर मिल रहे हैं ऑल इंडिया मिली काउंसिल के लोग

जन वितरण प्रणाली संघ ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सरकार से की मांग

पुलिस ने शराब के नशे में धुत लोगों को पकड़ा