मधुबनी जिला के बिस्फी प्रखंड से दिवाकर लाल दास जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधन में आवासीय कस्तूरबा विद्यालय के छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।प्रबंधक ने बताया कि ये प्रभात फेरी सघन मिशन इन्द्र धनुष के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए की गई है।इस कार्यक्रम के तहत जन्म से दो साल तक के ऐसे बच्चे एवं गर्भवती महिलाएं जो टीकाकरण से वंचित हैं, उन्हें 7 नवम्बर से 18 नवम्बर तक प्रत्येक केंद्रों पर टीकाकरण करवाया जायेगा।सरकार ने इस कार्यक्रम को मिशन के रूप में लिया है।