दोस्तों, कोरोना संक्रमित मरीजों में सर्दी जुकाम, खांसी और बुखार का होना आम लक्षण हैं, इसलिए डॉक्टर एहतियात के तौर पर उन्हें ठंडी चीजों से दूर रहने की सलाह देते हैं. जैसे बर्फ, ठंडा पानी, शरबत आदि. लेकिन फलों का जूस तो उनकी तबियत में सुधार लाने के लिए बहुत जरूरी है, अगर जूस में बर्फ ना डालें तो! साथ ही इसके अलावा और क्या क्या ध्यान रखना चाहिए , जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

दोस्तों, संयुक्त राष्ट्र, हमारी सरकार और कई स्वयंसेवी संगठन इसी कोशिश में लगे हुए हैं कि देश के ज्यादा से ज्यादा लोग कोविड बचाव टीके की दोनों खुराकें ले लें! ताकि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकते. लेकिन टीका लेने के बाद लोग कोविड संक्रमण से बचाव के प्रति लापरवाह हो जाते हैं और फिर होते हैं कोरोना का शिकार! पर अगर ठीक से देखभाल की जाए तो संक्रमित व्यक्ति जल्दी ही स्वस्थ हो जाता है... कैसे? आइए जानते हैं कार्यक्रम वेरीफाइड की इस कड़ी में...

Transcript Unavailable.

10 साल की शालू कहां से पाई इतनी नॉलेज , करुणा से कैसे बचना चाहिए 10 साल की शालू पूरी तरीके से समझ चुकी है कि हमें कोरोना से कैसे बचना चाहिए

कोरोना है आस पास, सुरक्षा की बातें हैं खास। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए हमेशा सजग एवं सचेत रहें। हमेशा मास्क पहनें, दो गज की दूरी अपनाएं तथा बार-बार साबुन से हाथ धोएं। *जिला प्रशासन,सीतामढ़ी*

बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव एवम टीकाकरण हेतु जिला प्रशासन एवम प्रथम संस्था के सहयोग से लगातार चलाई जा रही जागरूकता अभियान* *15 से 18 आयु के किशोरो के टीकाकरण को लेकर विशेष जागरूकता अभियान।* जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव के निर्देश पर जिला प्रशासन और प्रथम संस्था के सहयोग से बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव व टीकाकरण हेतु व्यापक जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है। एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में शहर के पासवान चौक, बस स्टैंड, कारगिल चौक, मेहसौल चौक, किरण चौक, रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल रोड, बड़ी बाजार, राजोपट्टी, कोर्ट परिसर सहित विभिन्न चौक चौराहों पर माइकिंग कर के द्वारा जागरूकता अभियान चलाई गई। मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने, भीड़-भाड़ वाले जगह से बचने और 15 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से टीकाकरण करवाने की अपील की जा रही है। एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि अधिक से अधिक लोगो तक पहुँच हो, और लोग भी इसे संवेदनशीलता के साथ अपने हाथ में ले। आदर्श और जिम्मेवार नागरिक की तरह स्वयं भी संक्रमण से बचे और दूसरे को भी बचाने में सेवा भाव से मदद करे। अभियान में मास्क का वितरण भी की गई। दो गज की दूरी - मास्क है जरूरी, अभियान में प्रथम संस्था के सुधीर कुमार, बिरेन्द्र कुमार , अमित आदि शामिल रहे।

एसडीओ पुपरी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है सघन मास्क चेकिंग अभियान उन्होने चेकिंग के साथ , साथ बताया की 2 गज की दूरी और माक्स पहनना है जरूरी कोरोना से हमे डरना नहीं है हमे लड़ना है

ब्रेकिंग--सीतामढ़ी---10 जनवरी2022-----------------------कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई को और भी मजबूती प्रदान करने को लेकर सरकार के निर्देश के आलोक में जिले में आज से दो दिवसीय प्रीकॉशन(बूस्टर) डोज़ अभियान की शुरुआत की गई।

सुप्पी प्रखंड कार्यालय में आज 250 लोगों को कोरोन जांच किया गया, सभी निगेटिव पाएं गए ,सीतामढ़ी डीएम सुनिल कुमार यादव जिला वासीयों से अपील किया है की आप अपने 15 वर्ष से अधिक उम्र की बच्चों को जांच करवाए

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी शिवहर के डॉक्टर कैप्टन अरुण कुमार सिन्हा द्वारा मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरनहिया में पोलियो कार्यक्रम से संबंधित प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स कोवीड टीकाकरण एवं फ्लेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का विस्तृत मूल्यांकन एवं अनुसरण किया। जिसमें श्री सिन्हा द्वारा बताया गया कि फलेरिया कोविड-19 सहित कई से बचाव के लिए टीकाकरण पर विशेष बल देते हुए बताया कि अभियान हर एक बच्चे से लेकर नौजवानों एवं बुजुर्गों तक सरकार का यह अभियान प्रत्येक गांव में जोर शोर से चलाया जाए। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पवन कुमार निराला, नोडल पदाधिकारी डॉ शेष कुमार मिश्रा, डॉ धर्मेंद्र कुमार, महिला पर्यवेक्षिका ,भी बी डी एस सचिन कुमार, संजय कुमार, यूनिसेफ मनीष कुमार, आमोद रंजन, सहित कई लोग टास्क फोर्स अनुसरण में मौजूद थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।