बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण से अमरूल आलम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि लोकसभा के छठे चरण का चुनाव 25 मई को होना है। पार्टी के सभी उम्मीदवार अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क में लगे हुए हैं। भारत के गठबंधन के उम्मीदवार को सांसद बनाने के लिए कार्यकर्ता पूरे जोरों पर हैं। उल्लेखनीय है कि पश्चिमी लोकसभा से इंडिया ग्रैंड अलायंस के कांग्रेस उम्मीदवार मदन मोहन तिवारी के लिए क्राउडफंडिंग तेज हो गई है। शुक्रवार को ब्लॉक के सुगांव में कांग्रेस संगठन प्रभारी और विधानसभा प्रभारी सलंदर सिंह। ब्लॉक प्रभारी मोहम्मद पास्चू, प्रो. मनोहर मिश्रा, जगत पासवान, कन्हैया पाल, राजदेव प्रसाद कुशवाहा, अशोक झा, उदय झा और अन्य ने जनसंपर्क किया और उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की। श्री सिंह ने क्षेत्र भवन के दौरान कहा कि लोगों के पास परिवर्तन का जहर है। निवर्तमान सांसद डॉ. संजय जयथवाल से आम लोग तंग आ चुके हैं। जनता जुमलेबाज़ की सरकार से एक मूड चाहती है। उन्होंने इंडिया ग्रैंड अलायंस के लोकप्रिय उम्मीदवार मदन मोहन तिवारी को भारी अंतर से जीतने का मन बना लिया है।