लोकसभा चुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्णढंग सै सम्पन्न कराने को लेकर रक्सौल पुलिस ने थाना क्षेत्र के नौ लोगों को मतदान के दिन थाना बदर करने का प्रस्ताव जिलाधिकारी पूर्वी चम्पारण को प्रेषित किया है। थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि इस सिलसिले में थाना क्षेत्र में लगभग सात सौ लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है। ताकि चुनाव के वक्त किसी प्रकार की अशांति उत्पन्न न हो सके।मतदान के पूर्व थाना बदर प्रस्ताव के स्वीकृत होते प्रस्तावित लोगों को मतदान के दिन थाना क्षेत्र से बाहर कर दिया जाएगा। ताकि मतदान के समय किसी प्रकार की गड़बड़ी उत्पन्न न हो सके। संवेदनशील मतदान केन्द्र पर सुरक्षा को पुख्ता प्रबंध करें।