आसन्न लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर हर तरफ तैयारियां चल रही है। इसको लेकर लगातार बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव को भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने व अपराध की रोकथाम को लेकर एसएसबी 71वीं बटालियन पीपराकोठी के अधिकारियों के साथ पीपराकोठी में एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने सोमवार को बैठक की। एसपी कांतेश कुमार मिश्र, एसएसबी के उप-महानिरीक्षक दीपक कुमार, एसएसबी के कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार, सदर-2 डीएसपी पीपराकोठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण कराने को लेकर कई कदम उठाये गये हैं। इसको लेकर जिले के सभी थाना व ओपी को अलर्ट किया गया है। मतदान व विधि-व्यवस्था को प्रभावित करनेवाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत अपराधियों को चिंहित कर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही गंभीर कांड में फरार चल रहे वांटेड़ अपराधियों व वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही मद्य निषेध अधिनियम कानून के पालन को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया है, जो जिले के हॉट स्पॉट को चिहिंत निश्चित समय अंतराल पर शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी कर रही है। विभिन्न थाना व ओपी के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। वाहन जांच के लिए 39 उड़न दस्ता दल व 39 स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया गया है।