अगर लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत की जाए तो सफलता आपके कदम चुमती है। इसे सही साबित किया है जिले के केसरिया प्रखंड के हुसैनी पंचायत वार्ड नंबर 12 निवासी अफजल अली ने। उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर पूरे पूर्वी चंपारण जिले का नाम रौशन किया है। वह केसरिया परियोजना के आंगनबाड़ी सेविका शहनाज नूरी का पुत्र है। वहीं पिता अमजद अली सरकारी विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। वहीं बेटे ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईपीएस बनने में सफलता हासिल की और माता पिता समेत पूरे जिले का नाम रौशन किया है। अफजल ने यूपीएससी की परीक्षा में 574 वां रैंक प्राप्त किया है। उनका आईपीएस में सेलेक्शन हुआ है। मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग की ओर से 2023 का रिजल्ट जारी किये जाने के बाद जैसे ही सूचना मिली, गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी। अफजल के घर पर पहुंचकर बधाई देनेवाले लोगों का तांता लग गया। अफजल के पिता अमजद अली ने बताया कि अफजल भाई में अकेला है। उसकी तीन बहने हैं। अफजल गांव के सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर सैनिक स्कूल तक का सफर तय किया। नालंदा स्थित सैनिक स्कूल से वर्ष 2015 में दसवीं बोर्ड में 95 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण किया। वहीं वर्ष 2017 में 12 वीं की पढ़ाई 69 प्रतिशत अंक के पास किया। बीएचयू से जियोग्राफी से वर्ष 2021 में 75 प्रतिशत अंक के साथ ग्रेजुवेशन किया। स्नातक कंप्लीट कर वर्ष 2021 से यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। अफजल ने बताया कि लगातार दो प्रयासों में असफलता हांथ लगी, पर उसने हार नहीं मानी और जुनून के साथ तैयारी जारी रखी। तीसरी बार में उसे सफलता मिल हीं गई और आइपीएस बनकर नाम रौशन करेगा। वही अफजल ने बताया कि दूर दृष्टि व कठिन परिश्रम से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।