लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर मतदान पदाधिकारी व कर्मियों का जिला स्तर पर दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसके प्रथम चरण का प्रशिक्षण 01 अप्रैल से शुरु होकर 09 अप्रैल तक चलेगा। यह प्रशिक्षण सीएस डीएवी पब्लिक स्कूल बनकट, मोतिहारी में दिया जाएगा। प्रशिक्षण दो पालियों में दस बजे पूर्वाह्न से साढ़े बाहर बजे तक व दो बजे अपराह्न से साढ़े चार बजे तक दी जायेगी। इसके लिए मास्टर ट्रेनरों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। प्रशिक्षण के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल के 39 कमरे चिन्हित किए गए हैं। प्रत्येक कमरे में दो मास्टर ट्रेनर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण में ईवीएम की तकनीकी पहलुओं व संचालन की प्रक्रिया के साथ-साथ सभी कागज को भरने की बारीकी बताई जायेगी ताकि मतदान के दिन मतदान केंद्र पर मतदान कर्मियों को परेशानी नहीं हो। प्रशिक्षण सही तरीके और अनुशासित रूप से संपन्न करने के लिए पर्याप्त संख्या में पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति गई है जो लगातार कमरों में भ्रमण कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर नजर रखेंगे। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व मास्टर ट्रेनर सभी का दायित्व निर्धारित कर दिया गया है।