पीपराकोठी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनियमितता की शिकायत मिली है। शिकायत पर जब सूर्यपुर में केंद्रों का निरीक्षण किया गया तो कई केंद्र बंद पाए गए। वहीं सूर्यपुर पंचायत में संचालित एक आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका की मनमानी मुखिया संतोष शर्मा के निरीक्षण में सामने आया है। इस सम्बंध में मुखिया ने प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच की मांग की है। बताया है कि वह अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर पड़ौलिया गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 75 पर पहुंचे। जहां आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाया। ग्रमीणों ने बताया कि सेविका की पहुंच जिला में होने के कारण केंद्र बराबर बंद रहता है। सेविका बच्चों के पोषाहार घोटाला करती रहती है। पोषाहार पंजी जांच का विषय है। इस सम्बंध में सीडीपीओ स्वेता सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। आवेदन प्राप्त होने पर जांच की जाएगी।