सुगौली,पू.च:--लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर प्राथमिक स्तर की तैयारी शुरू हो गई है। बेतिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र को लेकर सुगौली के मुख्यालय स्थित राजकीय नंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को डिस्पैच सेन्टर बनाया जाना है। जिसको लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल,पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्रा,मोतिहारी सदर एसडीएम श्रेष्ठ अनुपम,रक्सौल एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित,सुगौली बीडीओ तेज प्रताप त्यागी,रामगढ़वा बीडीओ मोहम्मद सज्जाद, रक्सौल प्रशिक्षु बीडीओ अंकेशा यादव,आदापूर बीडीओ,डीपीआरओ नाजिश परवीन,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रियरंजन, थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार सहित अन्य अधिकारियों के टीम के साथ मंगलवार को नंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने ईवीएम रखने,पोलिंग पार्टी के बीच चुनावी सामाग्री वितरण करने और वाहनों को रखने के लिए जगह को देखा।सुरक्षा बलों, अधिकारियों और मतदान कर्मियों के आने-जाने रहने सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों के टीम के साथ विद्यालय के कार्यालय में समीक्षा बैठक की। जिसके बाद उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में बेतिया लोकसभा के सुगौली, रक्सौल और नरकटिया विधानसभा के मतदान कर्मियों के लिए बुथ तक पहुंचाने की व्यवस्था की जानी है।