आंख का ठीक से रख रखाव नहीं करने व खान पान की गड़बड़ी के कारण जिला में बच्चे से लेकर युवा व बुजुर्ग में ग्लूकोमा की बीमारी बढ़ती जा रही है। हाल में जिला अंधापन विभाग के सर्वे में जिला के स्कूली बच्चे के आंख में भी ग्लूकोमा का शुरूआती लक्षण पाए गए हैं। अस्पताल सूत्र के अनुसार जिले में करीब नौ सौ लोगों में ग्लूकोमा की बीमारी पाई गई है। 10 से 17 मार्च तक अभियान चलाने का निर्देश ग्लूकोमा जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव व इलाज की जानकारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग पटना ने 10 मार्च से 17 मार्च तक एक अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है। जिला के सभी स्कूल से लेकर गांव तक प्रचार प्रसार व बचाव की जानकारी देने का निर्देश दियाहै।