सुगौली,पू.च:--बिहार माध्यमिक बोर्ड द्वारा ली जा रही मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार से सुगौली के दो परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई। दोनों पालियों में हिंदी विषय की परीक्षा ली गई।जिसमें पहले दिन पहली सिटिंग में पंडित दीन दयाल बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 480 में 470 परीक्षार्थी उपस्थित रहें और 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दुसरी पाली में 481 में 471 परीक्षार्थी उपस्थित रहें और 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। जबकि नंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहली पाली में 771 में 759 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि दुसरी पाली में 784 में 774 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।जारी परीक्षा के बारे में नंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्र के केंद्राधीक्षक राम किशोर सिंह,सहायक परीक्षा अधीक्षक मनोज भारती और अनवारुल हक और पंडित दीन दयाल बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह केन्द्राधीक्षक शमिमुल हक,उप केन्द्राधीक्षक केदार प्रसाद ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त संपन्न हुई है। बताया गया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस बल की पूरी व्यवस्था की गई थी।