डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के वार्ड नंबर चार में घर में सो रहे युवक का अपहरण कर लिया गया है। अपहृत युवक ज्ञानचंद सहनी (23) डुमरिया गांव के वार्ड चार का निवासी है। घटना मंगलवार रात की है। वह घर पर खेतीबारी करता था। मामले में बुधवार को युवक की मां चन्दा देवी ने स्थानीय थाने में आवेदन दे कर बेटे के अपहरण कर लेने का मामला दर्ज कराया है। जिसमें उसने अपने पड़ोस के आठ लोगों को आरोपित किया है।