कचहरी रेलवे गुमटी इन दिनों जाम का बड़ा केंद्र बन गया है। यहां से ट्रेन के गुजरने के बाद घंटों जाम में लोग फंसे रह रहे हैं। गुमटी बंद होने पर राजा बाजार रोड महात्मा गांधी परिसदन से लेकर हवाईअड्डा चौक तक करीब दो किमी तक लंबा जाम लग जाता है। सबसे अधिक परेशानी स्नातक परीक्षा देने आनेवाले परीक्षार्थी, स्कूली बच्चों, कोर्ट स्टाफ को हो रही है। साथ ही आमलोगों का भी किमती समय बर्बाद हो रहा है। रेल गुमटी पर बन रहा आरओबी कचहरी गुमटी पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए आरओबी का निर्माण कार्य 2023 के शुरुआत से चल रहा है। निर्माण कार्य 2024 तक पूर्ण होना है। निमार्ण कार्य को लेकर वहां ट्रैफिक रुट डायवर्ट किया गया है। इसके कारण वहां रेलवे गुमटी क्रॉस करने के लिए संकीर्ण मार्ग से लोगों को गुजरना पड़ रहा है। जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इस जाम में फंसकर वाहन चालकों को भी फजीहत झेलनी पड़ती है।