इन दिनों मोतिहारी शहर के कई मार्गों में भीषण जाम लग रहा है। शहर के मीना बाजार, बलुआ बाजार, कचहरी गुमटी, छतौनी चौक पर अक्सर जाम मिलता है। लेकिन सबसे अधिक जाम की समस्या अस्पताल चौक पर हो रही है। जाम के कारण सदर अस्पताल सहित अस्पताल चौक पर स्थित निजी नर्सिंग में इलाज कराने आनेवाले मरीजों को हो रही है। जाम के कारण मरीजों के जान पर भी खतरा बना रहता है। घंटों जाम में फंसने के कारण मरीज के परिजन भी परेशान रहते हैं। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की रहती है पार्किंग अस्पताल चौक पर सड़क के दोनों तरफ चार पहिया वाहन व बाइक खड़ी रहती है। अस्पताल चौक पर कई चिकित्सकों की कार भी सड़क किनारे लगी रहती है। इसके साथ हीं इलाज कराने आए मरीज के परिजन भी सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग कर देते हैं। इसके कारण वहां की सड़के काफी संकिर्ण हो जाती है। सड़कों के संकिर्ण होने के कारण वाहनों का रास्ता अवरुद्ध हो जाता है। ठेला, खोमचावाले सड़क किनारे करते हैं दुकानदारी सदर अस्पताल चौक पर सड़क किनारे सैकड़ों की संख्या में ठेला, खोमचा वाले अपनी दुकान लगाते हैं। फल, कपड़ा, सहित अन्य सामानों की बिक्री की जाती है। उनकी दुकानों पर भी हमेशा भीड़ लगी रहती है। दिनभर ठेला खोमचावाले एक जगह से दूसरे जगह अपनी चलंत दुकान को घुमाते रहते हैं। जाम में एंबुलेंस भी फंस जाती हैं।