सुगौली,पू च:--बिहार पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक भर्ती परीक्षा का आयोजन सुगौली के नंद उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर किया गया। परीक्षा केंद्र के केंन्द्राधीक्षक रामकिशोर सिंह ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में ली गई।जिसमें कुल 969 अभ्यर्थी शामिल होने वाले थे लेकिन मात्र 760 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हो सके।केंन्द्राधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि पहली पाली में 490 अभ्यर्थियों में 370 शामिल हुए,जबकि दूसरी पाली में 479 में 390 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी के रूप में बंजरिया अंचलाधिकारी मणि कुमार वर्मा मौजूद रहे।जबकि स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में फेनहारा बीडियो अर्पित आनंद मौजूद रहे।परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। अभ्यर्थियों की पूरी तरह से जांच पड़ताल कर उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश होने दिया जा रहा था। परीक्षा में एक भी छात्र के निष्कासित होने की सूचना नहीं है।साथ ही परीक्षा शांतिपूर्वक कदाचारमुक्त संपन्न होने की बात बताई गई।
