सुगौली,पू.च:--स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरी एक छात्रा ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसका एक पैर कट गया और एक हांथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया।मिली जानकारी के अनुसार पलनवा थाना के उच्चीडीह गांव निवासी प्रमोद पांडेय की पुत्री सलोनी कुमारी सब इंस्पेक्टर की परीक्षा देने तुरकौलिया जा रही थी। इसी बीच सुगौली स्टेशन पर ट्रेन से गिर गई। जिसमें उसका एक पैर कट गया और एक हांथ गंभीर रूप से क्षत-विक्षत हो गया। इसको देख लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना को देख राजकीय रेल थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह और आरपीएफ पुलिस बल के सहयोग से घायल लड़की को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।और घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे मोतिहारी रेफर कर दिया। घायल छात्रा तुरकौलिया जग सिंह कुशवाहा बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा देने जा रही थी। थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि ट्रेन से हुई दुघर्टना में लड़की को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।रेल पुलिस ने बताया कि छात्रा ट्रेन से कैसे गिरी है इसकी जांच की जा रही है।
