सुगौली,पू च:--सुगौली के शहरी क्षेत्र से होकर गुजरने वाली अंतरराष्ट्रीय उच्च पथ में आये दिन हो रही दुर्घटना में मौत से सभी लोग सहमे हुए है।जिसको लेकर लोग चिंतित है और स्थानीय प्रशासन से सहयोग करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है।और शहरी क्षेत्र में उच्च पथ के किनारे लगने वाले सब्जी की दुकानों को सुरक्षित और स्थायी जगह पर स्थानान्तरित करने की मांग किया है।इसी क्रम में सुगौली के चेम्बर ऑफ कॉमर्स की टीम में अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता,संजय अग्रवाल,प्रियांशु सर्राफ और सत्यनारायण अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने प्रभारी अंचलाधिकारी,थानाध्यक्ष और नगर पंचायत के प्रतिनिधि को एक ज्ञापन सौंपा है।इस संदर्भ में चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि स्थानीय पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया है। जिससे सभी दुकानों को स्थाई स्थल चिन्हित कर स्थानांतरित किया जा सके और साथ ही आए दिन हो रही दुर्घटना से लोग बच सके। चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स टीम ने थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह,नगर पंचायत के स्वच्छता प्रबंधक मोईन अंसारी और अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मी यशवंत राज और अखिलेश कुमार को ज्ञापन सौंपा है।