मोतिहारी नगर निगम की साधारण मासिक बैठक कार्यालय सभागार में हुई। चार महीने के बाद मासिक बैठक आयोजित किये जाने पर पार्षदों ने काफी नाराजगी जतायी। महापौर प्रीति गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्षदों ने शहर में साफ-सफाई के मुद्दे को लेकर काफी शोरगुल किया। एनजीओ द्वारा किए जा रहे सफाई सफाई की व्यवस्था से अधिकांश वार्ड पार्षद नाराज दिखे। उनका कहना था कि एनजीओ के द्वारा वार्डों में सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं है।