बिहार राज्य के जिला पूर्वी चम्पारण से राजेश मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मधुबन स्थित पेयजलापूर्ति केन्द्र से पानी की आपूर्ति करीब एक पखवारे से बंद होने से मधुबन मुख्यालय की अधिकांश आबादी को केन्द्र का पानी नहीं मिल रहा है। लोग पानी टंकी का पानी प्रयोग करने के लिए तरस गए हैं। एक 35 एचपी के मोटर के सहारे इस पानी टंकी से कभी-कभार ही पानी की आपूर्ति की जाती है। मोटर जलने की संभावना को देखते हुए मोटर को बंद कर दिया गया है। एक उच्च क्षमता का मोटर तकनीकी गड़बड़ी से बेकार पड़ा हुआ है।