कृषि कॉलेज के छात्रों ने किसानों को सब्जी उत्पादन का बताया गुर कृषि विज्ञान केन्द्र में रवे कार्यक्रम के अंतर्गत आये हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के 32 छात्र छात्राओं ने पडोलिया का भ्रमण किया। छात्र छात्राओं ने ग्राम के प्रगतिशील किसान राजेश यादव जोकि जिले के 'पपाया मैन' के नाम से प्रख्यात है, तथा इनके भाई दीपू यादव व अन्य किसानों द्वारा की जा रही सब्जी जैसे कद्दू, मिर्ची, मूली, बैंगन, मटर आदि व फलों के बगीचे जैसे की आम व लिची की खेती के बारे में जानकारी ली। व सब्जी उत्पादन की तकनीक बताए।