भारत नेपाल सीमा से लगे नेपाल के वीरगंज महानगर पालिका के वार्ड 17 स्थित सिवान टोला में आयोजित महावीरी झंडा मेले में शनिवार रात नाच को लेकर पुलिस व स्थानीय लोगों में झड़प हो गई। इसके बाद नेपाल पुलिस ने लाठीचार्ज के साथ फायरिंग कर दी और अश्रु गैस के गोले छोड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिस ने पांच राउंड गोली चलाई। अचानक हुई इस करवाई से भगदड़ मच गई।