-पीपराकोठी मुखिया संघ के अध्यक्ष बने हेमंत -स्वागत होटल में हुई बैठक -पुराने संघ के जगह नए सिरे से संघ का हुआ गठन -सर्वसम्मति से वीरछापरा पंचायत के मुखिया हेमंत कुमार को चुना गया अध्यक्ष -उपाध्यक्ष सविला खातून, जबकि सचिव बने संतोष कुमार शर्मा -कोषाध्यक्ष के पद पर उपेंद्र पासवान को चुना गया