-मुंशी दिलीप सिंह ने ही कुछ बदमाशों से मिलकर लूट की बनाई थी योजना -रामगढ़वा शिव शक्ति राइस मिल के मुंशी दिलीप सिंह की हत्या व लूट की सुलझी गुत्थी -लूट के बाद लूट की राशि में पचास प्रतिशत लौटाने की थी योजना -योजना तो बनी लेकिन साथियों ने दगा दे दिया कि लूट की आधी राशि कौन लौटायेगा इससे अच्छा है कर दी हत्या -पकड़े गए तीन अपराधियों ने किया खुलासा
