-पिस्टल के साथ दो अपराधी धराए, एक फरार -पकड़ीदयाल-ढाका रोड़ की है घटना -अपराधी विररख थाना सुरसंड जिला सीतामढ़ी के अशोक पासवान व अरविंद ठाकुर है -अपराधियों के पास से एक पिस्टल, देसी कट्टा, पांच कारतूस, दो चाकू दो मोबाइल व एक बाइक बरामद किया गया -गिरफ्तार अपराधी पर लूट, रंगदारी व बमबारी करने का मुकदमा है दर्ज
