श्रम संसाधन विभाग ने इस साल 37 रोजगार (नियोजन) मेला आयोजित करने का निर्णय लिया है। जिलास्तरीय एक तो प्रमंडल स्तर पर दो दिनों का रोजगार मेला होगा। विभाग ने रोजगार मेला के लिए दिन व तिथि तय कर दी है। मेला में बेरोजगारों को नियोजक कंपनियों की ओर से रोजगार मिलेगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार दरभंगा में 23 व 24 जून को प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन हो चुका है। अब छह व सात जुलाई को भागलपुर, 14 व 15 जुलाई को पटना, 24 व 25 जुलाई को मुंगेर, 28 व 29 जुलाई को गया, 13 व 14 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर, एक व दो नवम्बर को छपरा, 28 व 29 नवम्बर को पूर्णिया जबकि सात व आठ दिसम्बर को सहरसा में प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेला लगेगा। वहीं, जिलास्तरीय रोजगार मेला 28 जून को सीतामढ़ी, 30 जून को शिवहर, तीन जुलाई को बेतिया, पांच जुलाई को मोतिहारी, आठ जुलाई को बक्सर, 10 जुलाई को भेाजपुर, 12 जुलाई को बेगूसराय और 13 जुलाई को खगड़िया में आयोजन होगा। अन्य जिलों में 17 जुलाई को नालंदा, 19 जुलाई को लखीसराय, 21 को जहानाबाद, 26 को बांका, 31 जुलाई को अरवल, दो अगस्त को नवादा, तीन को शेखपुरा, चार को जमुई, सात को औरंगाबाद, नौ को रोहतास (डालमियानगर) और 11 अगस्त को भभुआ (कैमूर) में जिलास्तरीय रोजगार मेला का आयोजन होगा। इसी तरह 16 अक्टूबर को समस्तीपुर, 18 को गोपालगंज, 20 को सीवान, छह नवम्बर को किशनगंज, आठ नवम्बर को अररिया, 10 को कटिहार, एक दिसम्बर को सुपौल और चार दिसम्बर को मधेपुरा में जिलास्तरीय रोजगार मेला लगेगा।