सब्जी उत्पादन व उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए सभी प्राथमिक सब्जी सहकारी समितियों में कृषि यंत्र बैंक खुलेंगे। पैक्स की तर्ज पर सभी पीवीसीएस में कृषि यंत्र बैंक स्थापित किए जायेंगे। मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के तहत कृषि यंत्र बैंक स्थापित को सरकार ने हरी झंडी दी है। यह योजना से पहली बार पीवीसीएस के लिए सरकार ने लांच की है। इस योजना से पीवीसीएस से जुड़े लघु किसान लाभान्वित होंगे।कृषि यंत्र बैंक के लिए मिलेंगे 15 लाख कृषि यंत्र बैंक स्थापित करने के लिए समितियों को 15 लाख रुपए दिए जायेंगे। इस योजना के तहत समितियों को 50 प्रतिशत अनुदान दिए जायेंगे। शेष 50 फीसदी राशि बैंक लोन के रूप में मिलेगा। कृषि यंत्र की खरीदारी जेम पोर्टल के माध्यम से होगी।