शहर के नगर भवन में लगे डिजनीलैंड में छह बदमाशों ने मिलकर युवक की चाकू गोद हत्या कर दी। घटना रात साढ़े ग्यारह बजे की है।मृतक का नाम ओम कुमार है जो मुफस्सिल थाने के थरघटवा गांव का रहने वाला है। वह अपने नाना सुरेन्द्र सहनी के यहां बेलबनवा मोहल्ले में रहकर इंटर में पढ़ता था।